Monsoon is not far away. There’s no doubt that the rainy season brings with it a sense of serenity and calm. However, there are some aspects of this season, such as humidity, which can threaten to mess with an individual’s overall look while they step out in this season. Here in this video we are telling you how you can get rid of monsoon humidity issue.
मॉनसून में अक्सर दिन भर कई दफा हल्की बरिश होती है। ये हल्की बारिश आपको घर से निकल कर काम करने का तो मौका देती है, लेकिन इस बारिश के बाद जो उमस होती है वो हमारी मुश्किलें बढ़ा देती है। उमस के दिनों में प्यास के मुताबिक पानी पूरा पीएं। तरल पदार्थ लेते रहें और खाना भी वक्त से पूरा खाएं। ध्यान रहे प्यास के मुताबिक पूरा पीने का मतलब यह नहीं कि जरूरत से ज्यादा पानी पीने लगें।